देवास

चैतन्य हनुमान मंदिर में धार्मिकता और पर्यावरण संरक्षण का संगम

Share

 

गणेशजी की स्थापना के दौरान किया पौधारोपण

देवास। प्रधानमंत्री के आह्वान पर चल रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत गणेश स्थापना के शुभ अवसर पर चेतन्य हनुमान मंदिर, मिश्रीलाल नगर में श्रद्धा और हरियाली का सुंदर संगम देखने को मिला।

इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल द्वारा आम, केला, अंजीर और बाटल ब्रश जैसे पवित्र पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर कोमलसिंह राजपूत, बेबी अवलाबदीय, अलकनंदा पाण्डेय, रूही आवले, हिन्दूसिंह राजपूत, गोविन्द सिंह, मुकेश नाथ परिहार, दीपक आवले, विहान सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बुद्धसेन पटेल ने कहा, कि
धार्मिक पर्व सिर्फ पूजन और अनुष्ठान तक सीमित न रहें, बल्कि ये प्रकृति और समाज के हित का संदेश भी दें। गणेशजी विघ्नहर्ता हैं और पेड़-पौधे जीवनदाता। इसलिए हर परिवार को चाहिए कि हर त्यौहार पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। मैं सभी भक्तों से आग्रह करता हूं कि एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य समर्पित करें। यही सच्ची पूजा है और यही हमारे आने वाले कल की सबसे बड़ी धरोहर होगी।

Related Articles

Back to top button