धर्म-अध्यात्म
देवास जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का मां चामुंडा सेवा समिति ने किया अभूतपूर्व स्वागत


देवास। जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा के देवास आगमन पर जगह-जगह स्वागत हुआ। भोपाल चौराहा पर मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से यात्रा के प्रणेता गिरधर गुप्ता, हरकचंद शर्मा एवं अन्य कावड़ यात्रियों का माता की चुुनरी ओढ़ाकर, पुष्पवर्षा कर समिति के परमानंद द्विवेदी, रामेश्वर जलोदिया, नारायण व्यास, दिनेश सांवलिया, कैलाश गौड़, सरदार मालवीय ने स्वागत किया।



