धर्म-अध्यात्म

मिट्टी के गणेश बनाने की पहल न केवल परंपरा से जोड़ती है बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी सहायक – हीना राठौर

Share

 

हर घर मिट्टी के गणेश: लायंस क्लब देवास गोल्ड व सर्व श्री हरी सोसायटी की अनोखी पहल

देवास। पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोते हुए “हर घर मिट्टी के गणेश” अभियान के तहत लायंस क्लब देवास गोल्ड एवं सर्व श्री हरी सोसायटी द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क गणेश निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला संस्था की अध्यक्ष हीना राठौर द्वारा श्री हरी गार्डन में आयोजित की गई, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक बड़ी संख्या में लोगों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना सीखा।

प्रकृति और परंपरा का सुंदर संगम-
अध्यक्ष हीना राठौर ने उपस्थितजनों को संकल्प दिलाया, कि आने वाले गणेशोत्सव पर हर घर में इको-फ्रेंडली मिट्टी के गणेश की ही स्थापना हो। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल परंपरा से जोड़ती है बल्कि पर्यावरण को भी संतुलित बनाए रखने में सहायक है।

प्रशिक्षण सत्र में आद्या दुबे, सोनाली रजवानी, श्वेता और साक्षी ने प्रतिभागियों को गणेश प्रतिमा निर्माण की बारीकियां सिखाईं। बच्चों की उत्सुकता और बड़ों के उत्साह ने इस कार्यशाला को खास बनाया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, बहादुर मुकाती, राखी झालानी, मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र नवगौत्री, मधु शर्मा, नवीन सोलंकी समेत भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी, लायंस क्लब मेंबर्स, आशा पटेल, सोफिया कुरैशी, तरुणा जाट, नेहा छाबड़िया, सोनल शर्मा, राजक्षी सोनी उपस्थित थे। सभी ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। आभार मोनिका शर्मा ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button