साईकिल जीवन में संतुलन बनाना सिखाती है

बागली। साईकिल पर जो एक बार संतुलन बनाना सीख जाता है तो वह चलाना भी सीख जाता है। इसी प्रकार हमें भी जीवन की हर परिस्थिति में संतुलित रहना चाहिए, जिससे हम जीवन में सफलतम आयाम अर्जित कर सके।
यह बात एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कामठखेड़ा में आयोजित साईकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसिंह ओसारी ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य परसराम पिंडोरिया ने की।
विशेष अतिथि हाईस्कूल संस्था प्राचार्य लोकेन्द्रसिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, कि दूरस्थ वनांचल में अध्यनरत अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने में प्रदेश सरकार यह कल्याणकारी योजनाएं महत्वपूर्ण है, जिसका लाभ अध्यनरत बालक -बालिकाओं को मिल रहा है। विशेष अतिथि नवभारत साक्षरता ब्लाक समन्वयक वारिस अली ने कहा, कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए, ताकि वे पठन पाठन में दक्ष बन सके। तीन किलोमीटर से अधिक दूरी से पैदल चलकर आने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, जो शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं में शामिल हैं।
स्वागत भाषण वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश यादव ने दिया। बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सत्र २०२५-२६ में ३१७ छात्र विद्यालय में अध्यनरत है, जिसमें से पात्र १४ बालक-बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पत्रकार हीरालाल गोस्वामी, देवकरण चौहान, सरपंच प्रतिनिधि शेखर ओसारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर शिक्षक गुलाबसिंह वास्केल, मंजू वास्केल, छात्रावास अधीक्षिका ललिता पाटीदार, अनिता शुक्ला, अतिथि शिक्षक प्रेमनारायण पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश तंवर ने किया व आभार देवकरण चौहान ने माना।



