कन्नौद में झमाझम! 24 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बरसात, देवास जिले में मौसम सुहावना

देवास। जिले में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को झमाझम बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को उमस से बड़ी राहत मिली।
बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 32.67 मिमी वर्षा दर्ज हुई, वहीं कन्नौद में सबसे ज्यादा 109 मिमी (4 इंच से अधिक) बारिश रिकॉर्ड की गई।
जिले में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद ग्रामीण अंचलों से लेकर शहरी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है। देवास में मंगलवार शाम को हुई अच्छी बारिश से मौसम सुहावना हो गया और उमस से राहत मिली। एक जून से अब तक कुल 542.28 मिमी बारिश हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 13 मिमी व टोंकखुर्द में 16 मिमी, सोनकच्छ में 13 मिमी, हाटपिपल्या में 10 मिमी, बागली में 34 मिमी, उदयनगर में 15 मिमी, कन्नौद में 109 मिमी, सतवास में 51 मिमी व खातेगांव में 33 मिमी वर्षा हुई। गत वर्ष इस अवधि तक 626.22 मिमी बारिश हुई थी।



