देवास

आजादी महोत्सव में गूंजा ‘हर घर तिरंगा’

Share

 

– तिरंगा हमारे सम्मान और एकता का प्रतीक- अध्यक्ष आरती रलोती

– मिश्रीलाल नगर में तिरंगा वितरण के साथ दिलाई स्वच्छता की शपथ

देवास। जन अभियान परिषद की समिति श्री करुणामय कृपा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” एवं “हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत कैलादेवी मंदिर स्थित शिव मंदिर, मिश्रीलाल नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तिरंगा वितरण कर उपस्थित जनसमुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष आरती रलोती ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा
तिरंगा हमारे सम्मान और एकता का प्रतीक है। आज हम सबको संकल्प लेना होगा कि न केवल अपने घर-आंगन को, बल्कि अपने पूरे नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। आजादी का सही अर्थ तभी है जब हम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष धनसिंह सोलंकी, शेरसिंह राजपूत, तपस्या लोक समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत, शिवांगी चौहान, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रिया, समाजसेवी रवींद्र सिंह सोनगरा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
तिरंगा लहराते हुए और स्वच्छता का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button