प्रशासनिक
पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही पर प्राथमिक शिक्षक निलंबित

देवास। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर संकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबलचौकी विकासखंड देवास की शिक्षक सुनीता सोलंकी को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलम्बन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी देवास रहेगा। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।



