राज्य

नाप-तौल विभाग की सख्त कार्रवाई, उपभोक्ता हित में दर्ज हुए प्रकरण

Share

 

इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और पैकेजबंद वस्तुएं जब्त

रतलाम। कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए नाप-तौल विभाग ने जावरा के मावा, मिठाई और नमकीन विक्रेताओं के यहां सख्त कार्रवाई की।

निरीक्षक भारत भूषण के नेतृत्व में हुई जांच में कई संस्थानों पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए। विभाग की इस मुहिम से उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ी है और पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा मिला है।

उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में नाप-तौल निरीक्षक भारत भूषण ने जावरा शहर में स्थित मावा, मिठाई एवं नमकीन निर्माता एवं विक्रेता संस्थानों पर नाप-तौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया। इसमें आरोड़ा मिष्ठान भंडार, पिपली बाजार, जावरा कान्हा स्वीट्स एण्ड बेकरी, पिपली बाजार, जावरादेव श्री नमकीन, पुरानी धान मंडी, जावरा प्रकाश नमकीन, पिपलोदा रोड, चौपाटी, जावरा सेनी श्री नमकीन एवं मिष्ठान, पिपलोदा रोड, चौपाटी, जावरा पर नाप-तौल विभाग के अधिनियम और नियमों के उल्लंघन एवं दण्डनीय होने से प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

भारत भूषण निरीक्षक नाप-तौल ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पैकेज बंद वस्तुएं खरीदते समय निमार्ता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का अधिकतम विक्रय मूल्य (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राईज, वस्तु के निर्माण का माह व वर्ष, बेस्ट बिफोर का माह व वर्ष एवं उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति/कार्यालय का नाम, पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल पते के साथ-साथ एम.आर.पी से अधिक विक्रय करना या एमआरपी को काटकर/मिटाकर/स्टीकर लगाकर बढ़ाया गया तो विभाग को शिकायत कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button