स्वास्थ्य

हेपेटाइटिस डे पर ग्राम नागदा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजित

Share

100 से ज्यादा ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

देवास। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को ग्राम नागदा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हेपेटाइटिस जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था।

जानकारी देते हुए डॉ. अमरीन शेख ने बताया, कि शिविर का आयोजन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाओं का लाभ उठाया। विशेष रूप से हेपेटाइटिस बी और सी की व अन्य जांच के लिए आधुनिक परीक्षण सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने लोगों को हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया गया। वहीं शासन से हमें 29 लाख रुपए की टीवी की स्क्रीन मशीन भी प्राप्त हुई है। सभी मरीजों का हमने एक्स-रे भी किया है, जो भी टेस्ट में पॉजिटिव आएंगे हम उनकी फर्दल जांचे करेंगे व मरीजों का इलाज करेंगे। ग्रामीणों में इस शिविर को लेकर उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से स्वास्थ्य जांच कराई।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों की बहुत आवश्यकता है। इससे लोगों को समय रहते बीमारी का पता चलता है और बचाव के उपाय भी मिलते हैं। इस सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत और सभी को धन्यवाद दिया गया जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button