सावन की फुहारों में भीगा देवास, जिले में अब तक 387 मिमी से अधिक बारिश

देवास। सावन की फुहारों ने जिले में हरियाली और ठंडक घोल दी है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक मानसून सक्रिय बना हुआ है।
अब तक जिले में औसतन 387.61 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जबकि सबसे अधिक वर्षा खातेगांव में 610 मिमी दर्ज हुई है। बीते 24 घंटों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा, जिससे मौसम और भी सुहावना हो गया है।
सावन की फुहारों ने जिले को तरबतर कर दिया है। रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है।
सोमवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। मंगलवार को भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में जिले में औसतन 14.33 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र देवास में 17 मिमी व टोंकखुर्द में 14 मिमी, सोनकच्छ में 15 मिमी, हाटपीपल्या में 9 मिमी, बागली में 15 मिमी, उदयनगर में 15 मिमी, कन्नौद में 15, सतवास में 19 मिमी एवं खातेगांव में 10 मिमी बारिश हुई। गत वर्ष इस अवधि तक 463.56 मिमी बारिश हुई थी।



