स्वास्थ्य

अमलतास अस्पताल में हुई 8 घंटे पैंक्रियाज के कैंसर की सफल ‘व्हिपल सर्जरी’

Share

 

देवास। अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने हाल ही में एक अत्यंत जटिल और हाई रिस्क सर्जरी ‘व्हिपल सर्जरी’को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मध्य भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। 62 वर्षीय एक मरीज़ जो पैंक्रियाज के कैंसर से पीड़ित थीं।

कई जगह पर भटकने के बाद मरीज अमलतास अस्पताल में पीलिया, पेट दर्द और कमजोरी के साथ भर्ती हुई। जहां अमलतास शल्य विभाग विशेषज्ञ पेट रोग कैंसर सर्जन डॉ. दिलीप कोठारी के नेतृत्व में उचित जांच की गई एवं पता चला कि उनके पेट में पैंक्रियाज का कैंसर है, जिसके बाद तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी गई। चिकित्सकों ने लगभग 8 घंटे के इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर मरीज को स्वस्थ किया।

डॉ. कोठारी ने बताया कि यह सर्जरी (व्हिपल प्रोसीजर) इलाज की सबसे जटिल प्रक्रियाओं में से एक है। इसमें सटीकता और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया में पैंक्रियाज के कैंसर के भाग, अग्नाशय का भाग, छोटी आंत (ड्यूडेनम), पित्ताशय की थैली, और पित्त नली के प्रथम भाग को हटाया जाता है। तत्पश्चात् शेष बचे सभी अंगों को फिर से एक दूसरे से जोड़ा जाता है जिससे रोगी सामान्य रूप से भोजन खा एवं पचा सके। यह सर्जरी इसलिए भी दुर्लभ मानी जाती है क्योंकि पैंक्रियाज के कैंसर का इलाज इसी प्रक्रिया द्वारा किया जाता है जिसके लिए अनुभवी एवं प्रशिक्षित विशेष टीम की आवश्यकता होती है।

इस हाई रिस्क सर्जरी को सफल बनाने वाली विशेष टीम में मुख्य सर्जन डॉ. दिलीप कोठारी, डॉ. अर्चना कोठारी, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. प्रेम कृष्णन, डॉ. गौरव, डॉ. लविना द्वारा किया गया।

अब मरीज पूर्णत स्वस्थ है। नया जीवन पाकर खुश है। परिजन ने चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधन, एवं इस जटिल महंगे उपचार का आयुष्मान योजना अंतर्गत निशुल्क इलाज के लिए शासन का धन्यवाद दिया।

अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा कि “यह ऑपरेशन अमलतास अस्पताल की विशेषज्ञता, समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है। ‘व्हिपल प्रोसीजर’ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देना दिखाता है कि हमारे चिकित्सक मध्य भारत के लोगों को सर्वोत्तम और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि मरीज़ों को उनके इलाज के लिए कहीं और न जाना पड़े। इस सफलता पर मैं डॉ. दिलीप कोठारी और पूरी मेडिकल टीम को बधाई देता हूं। हम भविष्य में भी ऐसी ही उत्कृष्ट सेवाएं देते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button