हरदा प्रकरण के विरोध में करणी सेना का देवास बायपास पर चक्काजाम

पुलिस ने समझाइश व हल्का बल प्रयोग कर खुलवाया जाम, एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
देवास। हरदा में करणी सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को देवास में भी करणी सेना व राजपूत समाज के लोगों ने भोपाल रोड बायपास पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, हरदा में प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष पर हाल ही में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस कार्रवाई के विरोधस्वरूप देवास में करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट होकर बायपास पर यातायात अवरुद्ध कर विरोध जताया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया। एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाया गया। उन्होंने अपील की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे जनजीवन प्रभावित हो।
प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए बायपास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।



