• Wed. Aug 20th, 2025

    वार्ड-30 में सेवा का रिपोर्ट कार्ड:  पार्षद शीतल गेहलोत ने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर मनाया सेवा दिवस

    ByNews Desk

    Jul 13, 2025
    Shital gehlot
    Share

     

    – 501 तुलसी पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, रहवासियों ने सराहा जनसेवक का समर्पण

    देवास। जनप्रतिनिधि केवल पद नहीं, जिम्मेदारी भी होता है- यह उदाहरण वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद शीतल गेहलोत ने अपने तीन साल के कार्यकाल में बखूबी प्रस्तुत किया।

    रविवार को अपने पार्षदीय दायित्व के तीन वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर वार्ड में 501 तुलसी के पौधे वितरित किए तथा त्रिवर्षीय विकास रिपोर्ट कार्ड भी रहवासियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम के दौरान पार्षद ने अब तक किए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए आगामी योजनाओं की रूपरेखा साझा की। वार्ड के नागरिकों ने भी उनके जनहितैषी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

    जनता के विश्वास से मिला संबल-
    इस अवसर पर पार्षद शीतल गेहलोत ने कहा, कि विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में तीन वर्ष पूर्व मैंने जो वचन जनता से किया था, आज उसे निभाने का संतोष है। हर कार्य में रहवासियों का सहयोग मेरी सबसे बड़ी ताकत बना। मेरा प्रयास रहा है कि वार्ड का कोई कोना विकास से अछूता न रहे। आने वाले दिनों में भी मैं पूरी निष्ठा से जनसेवा में संलग्न रहूंगा

    Dewas news

    तीन वर्षों के प्रमुख कार्य
    पार्षद गेहलोद द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट कार्ड में दर्ज कार्यवार विवरण:

    – उमाकान्त कॉलोनी में पेवर्स ब्लॉक निर्माण।
    – शिवम स्टेट में शेड निर्माण व पेवर्स ब्लॉक कार्य।
    – शिमला कॉलोनी व गुरुद्वारे के पास रोड क्रॉसिंग व कुओं पर जाली लगाई गई।
    – शिवम स्टेट कॉलोनी में बाउंड्रीवाल निर्माण।
    – आदर्श नगर बी-सेक्टर में गार्डन, झूले व जिम उपकरणों की स्थापना (विधायक निधि से)।
    – रेलवे स्टेशन चौराहा से एरिना रोड तक सीसी रोड निर्माण (कायाकल्प योजना)।
    – गजरा गियर्स से शीलनाथ द्वार तक सेंट्रल लाइटिंग।
    – गुरुद्वारे के पास सामुदायिक भवन निर्माण (सांसद निधि से)।
    – गजरा गियर्स चौराहा से बीएनपी गेट तक डामरीकरण व सौंदर्यीकरण।
    – विभिन्न कॉलोनियों में आरसीसी कुर्सियाँ, स्पीड ब्रेकर, लाइटिंग पोल्स का कार्य।

    विकास की नई राह पर वार्ड-
    पार्षद गेहलोत ने आगामी कार्यों की भी घोषणा की, जिसमें शामिल हैं लालगेट से एरिना रोड तक डिवाइडर रेलिंग की मरम्मत। शिमला, अन्नपूर्णा व उमाकांत कॉलोनी में डामरीकरण। शिमला कॉलोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण। उमाकांत कॉलोनी मेन रोड पर नवीनीकरण कार्य (कायाकल्प योजना)। वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर्स ब्लॉक लगाने का विस्तार।

    रहवासियों ने कहा ऐसे हो जनसेवक-
    शिमला कॉलोनी के रहवासी दीपक टंकराया ने कहा सड़क, लाइट, सफाई हर चीज में सुधार हुआ है। पहली बार ऐसा पार्षद देखा जो हर मुद्दे पर सक्रिय रहते हैं।

    उमाकांत कॉलोनी निवासी विजय शर्मा ने कहा वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या थी। जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगने से रात में अंधेरा दूर हुआ है। लाइटिंग से रात में भी सुरक्षा महसूस होती है। यहां सार्वजनिक परिसर में अतिक्रमण था। वहां से अतिक्रमण हटाने से अब खुला वातावरण है।

    सेवा, संवाद और समर्पण की मिसाल-
    वार्ड-30 की यह रिपोर्ट न केवल विकास की गवाही देती है, बल्कि पार्षद के समर्पण, दृष्टिकोण और जनसेवा की भावना का प्रमाण भी है। जहां आमतौर पर जनप्रतिनिधि वादों में उलझे रहते हैं, वहीं शीतल गेहलोत ने “काम बोले, प्रचार नहीं” की नीति अपनाकर एक मिसाल पेश की है।