क्राइम

तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान

Share

 

अमलतास अस्पताल गेट के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर हुई मौत

देवास। अमलतास अस्पताल के बाहर शनिवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शक्ति पिता तुलसीराम अहिरवार निवासी ग्वालियर हाल मुकाम अमलतास हॉस्पिटल कैंटीन देवास के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शक्ति दोपहर के समय अस्पताल परिसर के सामने रोड पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।

5 वर्षों से कैंटीन में कर रहा था काम-
अमलतास अस्पताल कैंटीन के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शक्ति करीब पांच वर्षों से कैंटीन में कार्यरत था और देवास में ही रह रहा था। उसका मूल निवास ग्वालियर है, जहां उसका परिवार निवास करता है।

बताया गया कि शनिवार को कैंटीन की छुट्टी थी, इसलिए शक्ति कहीं बाहर घूमने गया था। जब वह अस्पताल के अंदर लौट रहा था, तभी मुख्य गेट के सामने यह हादसा हो गया।

Related Articles

Back to top button