शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व कार्य, लैपटॉप योजना से डिजिटल भविष्य को मिल रही ताकत- कमल यादव
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। सांदीपनी (सीएम राइस) शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसमें विद्यालय के 56 विद्यार्थियों को लैपटॉप योजना के अंतर्गत पात्रता प्राप्त हुई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम देखा और मुख्यमंत्री की योजनाओं से प्रेरित हुए।
इस विशेष अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव, सहायक संचालक प्रिया भानुपुरिया, पार्षद प्रतिनिधि मोहन मांधनिया, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी, संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, सीएम हेल्पलाइन प्रभारी परमानंद पिपलोदिया, विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश डाबी और सोनिया वर्मा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव ने कहा कि शासन की लैपटॉप वितरण योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में मजबूती मिल रही है। यह योजना सिर्फ प्रोत्साहन ही नहीं, बल्कि भविष्य की नींव को मजबूत करने का कार्य कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं, जिससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी अब आधुनिक तकनीक से जुड़ पा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन योगेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. प्रीति मालवीया ने किया।
विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन को उत्सव की तरह मनाया और शासन की योजनाओं के प्रति आभार प्रकट किया।