प्रशासनिक

केंद्रीय कृषि मंत्री ने ग्राम खिवनिखुर्द में प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Share

 

सरकार संवेदनशीलता के साथ आपके साथ खड़ी है- केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान

देवास। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को खातेगांव विधानसभा के ग्राम खिवनिखुर्द पहुँचे और अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने ट्रैक्टर में बैठकर प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे और अजब सिंह के घर भोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने संभव मदद का आश्वासन दिया।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार संवेदनशीलता के साथ आपके साथ खड़ी है। सभी प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। किसी को अपनी भूमि से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। विधायक एवं प्रशासन से जो सहायता मिली है उसके अलावा सांसद निधि से भी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों का हक उन्हें मिलना चाहिए। कही पर भी नवीन कब्जा नहीं होने देंगे, लेकिन पुराना कब्जा होगा, उस पर खेती करने का हक होगा।

Shivraj singh chouhan

उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र को लोगों को धरती आबा योजना का लाभ दिलाये। घर-घर में नल के माध्यम से पानी मिलेगा ऐसा प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में युवाओं की एक टीम बनाएं जो पात्र ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाए कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार की मंशा गांव, मंजरे टोले को सड़क से जोड़ने की है। किसी भी गांव में कच्ची सड़क नहीं रहेगी। कोई भी कच्चे मकान में नहीं रहेगा, सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर पक्के मकान बनाए जाएंगे।

प्रत्येक गांव में स्व सहायता समूह बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री के लखपति दीदी के सपनों को साकार करने का पूरे ईमानदारी से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाया जाए।

इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, निर्मला बालेरा, प्रेमसिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत, डीएफओ अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button