• Mon. Aug 18th, 2025

    इंदौर शहर की बिजली वितरण क्षमता में और बढ़ोतरी होगी

    ByNews Desk

    Jul 4, 2025
    Indore news
    Share

    – एमडी श्री सिंह ने मीटिंग लेकर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पिछले दो वर्ष में इंदौर शहर में आरडीएसएस अंतर्गत 33/11 केवी पांच और एसएसटीडी अंतर्गत एक ग्रिड तैयार कर आपूर्ति प्रारंभ की है। कुछ और ग्रिड और बनाए जाएंगे, इसके लिए प्रस्ताव व लाभान्वित होने वाले इलाकों की सूची तैयार कर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

    कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह इस संबंध में शुक्रवार की शाम शहर के बिजली अधिकारियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी दस वर्ष के हिसाब से मौजूदा ग्रिडों की क्षमता का विस्तार, अतिरिक्त नए ग्रिड तैयार करने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने या मौजूदा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के विधिवत प्रस्ताव अधीक्षण यंत्री, मुख्य अभियंता के माध्यम से मुख्यालय भेजने को कहा गया।

    श्री सिंह ने कहा कि मानसून के दौरान यदि कहीं विद्युत प्रदाय अवरोध होता हैं, तो कम से कम समय में आपूर्ति सामान्य की जाए, आंकलित समय के बारे में वाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से रहवासी संघ, कॉलोनी के ग्रुपों में सूचित किया जाए।

    उन्होंने कहा कि जरूरी मेंटेनेंस गतिविधियों को नियमित संचालित किया जाए, ताकि परेशानी कम से कम आए। श्री सिंह ने सुरक्षा साधनों के उपयोग एवं सुरक्षा नियम के पालन कर कंपनी के लाइन कार्यों को करने के निर्देश भी दिए गए।

    इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव, एसआर सेमिल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, संजय जैन, अधीक्षण अभियंता दिलीप गाठे, नरेंद्र दुबे, कीर्ति सिंह, शहर के कार्यपालन यंत्रीगण डीके तिवारी, सुनील सिंह, विनय प्रताप सिंह, राकेश जौहर, योगेश आठनेरे व अन्य अधिकारी मौजूद थे।