केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोनकच्छ में किया स्वागत

देवास (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सोनकच्छ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
अल्प प्रवास पर सोनकच्छ पहुंचे मंत्री चौहान का सोनकच्छ बायपास पर गरिमामय अभिनंदन किया गया, जिसमें भाजपा परिवार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री की अगवानी के लिए जिलेभर से भाजपा के प्रमुख नेता व स्थानीय प्रतिनिधि एकत्रित हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, वरिष्ठ नेता राजेंद्र मोड़रिया, बबलू पटेल, जितेन्द्र पटेल, सरपंच ऋतुराज सिंह सेंधव, अजब सिंह ठाकुर और नरेंद्र सिंह राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता और नागरिक इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
मंत्री श्री चौहान के स्वागत के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल रहा। स्वागत स्थल पर पुष्प वर्षा, नारियल भेंट और पारंपरिक तरीकों से मंत्री का स्वागत किया गया। स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र की कृषि व ग्रामीण विकास से संबंधित उम्मीदें भी जताईं।
कार्यक्रम के दौरान संक्षिप्त चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
अल्प प्रवास के बावजूद मंत्री श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं से आत्मीय भेंट की और आगामी समय में संगठन को और अधिक सशक्त करने के लिए मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान किया।



