जून में अब तक वितरित हुई 32 करोड़ यूनिट बिजली, रोजाना औसतन 1.14 करोड़ यूनिट खपत

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इंदौर शहर में जून माह के दौरान अब तक 32 करोड़ यूनिट से अधिक बिजली वितरित की जा चुकी है।
शुक्रवार की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, यह वितरण दर्शाता है कि इस माह शहर में प्रति दिन औसतन 1.14 करोड़ यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई है।
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि गर्मी और मानसून की शुरुआत के इस संधिकाल में बिजली की मांग में अपेक्षित वृद्धि देखी जा रही है। खास तौर पर एसी, कूलर, मोटर पंप, और औद्योगिक इकाइयों के चलते खपत में इजाफा हुआ है। इसके बावजूद कंपनी ने पूरे शहर में निर्बाध और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है।
12 जून को दर्ज हुई सबसे अधिक खपत
जून माह में अब तक की सबसे अधिक दैनिक बिजली खपत 12 जून को दर्ज की गई, जब शहर में 1.42 करोड़ यूनिट बिजली की मांग पूरी की गई। यह आंकड़ा गर्मी की तीव्रता और ऊर्जा आवश्यकताओं का स्पष्ट संकेत देता है।
वहीं, अन्य दिनों में भी खपत का स्तर औसत से ऊपर बना हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इंदौर जैसे तेज़ी से बढ़ते महानगर में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है।
उद्योगों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व घरेलू उपभोक्ताओं की भागीदारी
शहर में बिजली वितरण की इस मात्रा में घरेलू उपभोक्ता, लघु एवं मध्यम उद्योग, बड़े वाणिज्यिक उपक्रम, तथा नवीन रिहायशी टाउनशिप आदि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। इंदौर जैसे शहर में बिजली की लगातार मांग को पूरा करना कंपनी की तकनीकी दक्षता एवं मजबूत वितरण प्रणाली को दर्शाता है।
बिजली वितरण प्रणाली को लगातार किया जा रहा अपग्रेड
विद्युत कंपनी द्वारा बताया गया कि शहर में स्मार्ट मीटर, हाई-टेंशन लाइन का रखरखाव, ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन जैसे तकनीकी उपायों के जरिए बिजली आपूर्ति को अधिक कुशल एवं निर्बाध बनाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों, कॉल सेंटर और मोबाइल एप के माध्यम से शिकायत निवारण की भी त्वरित व्यवस्था की गई है।



