टोंकखुर्द (विजेंद्र सिंह ठाकुर)। नगर टोंकखुर्द का श्री खाटू श्याम मंदिर आस्था का केंद्र है। यहां पर होती है भक्तों की भारी भीड़।
श्री खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के श्याम सेवक कैलाश प्रजापति ने जानकारी दी कि प्रतिदिन बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है एवं हर त्यौहार व ग्यारस पर बाबा श्याम की दिव्य ज्योत प्रज्वलित की जाती है। भक्तों द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया जाता है। सभी भक्त भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को अपनी अरदास लगाते हैं एवं झूमकर बाबा श्याम को रिझाते हैं।
हारे के सहारे की जय नारे से पूरा मंदिर प्रांगण झूम उठता है। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ।