कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

देवास। मक्सी रोड स्थित मधुबन गार्डन में भगवान नर्मदेश्वर महादेव के पावन सानिध्य में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। यह कथा 7 से 13 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है।
कथा का वाचन भागवत भूषण नारायण प्रसाद ओझा द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित हेमंत शर्मा द्वारा मंगलाचरण और भागवत जी की पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य यजमान परिवार द्वारा कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव, रुक्मणि विवाह, गोवर्धन पूजा, सुदामा चरित्र और 56 भोग जैसे प्रमुख समारोहों का भी आयोजन किया जाएगा।
कथा प्रारंभ से पहले शिवालय से बैंड-बाजों और आतिशबाजी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। सैकड़ों माताएं और बहनें सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं।
कथा स्थल पर शिव मंदिर समिति के राजेंद्र पंडित, मधुसूदन यादव, मां चामुंडा सेवा समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया, रमेश विश्वकर्मा, अभिषेक अवस्थी, अजब सिंह सहित आयोजन समिति के मुख्य यजमान विकास जोशी ने भागवत भूषण नारायण प्रसाद ओझा सहित कलश यात्रा में शामिल सभी धर्मप्रेमियों का मां की चुन्नी ओढ़ाकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
कथा का समय-
आयोजक मंडल के विकास जोशी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। उन्होंने अधिक से अधिक धर्मप्रेमियों से कथा में शामिल होकर कथा श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील की।



