– कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पं. नागेश्वर शर्मा के मुखारविंद से हो रहा है कथा वाचन
शिप्रा (राजेश बराना)। धूल महू, जिला उज्जैन निवासी कथावाचक पंडित नागेश्वर शर्मा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का शुभारंभ माँ क्षिप्रा नदी तट पर विधि-विधान के साथ हुआ।
कथा प्रारंभ से पूर्व माँ क्षिप्रा नदी तट पर श्रीमद् भागवत ग्रंथ एवं कलश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा कलश में पवित्र जल भरकर सिर पर कलश धारण किया गया। इसके बाद चल समारोह निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन बैंड-बाजों के साथ भक्ति भाव में झूमते हुए शामिल हुए। चल समारोह के दौरान भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पंडित नागेश्वर शर्मा का स्थान-स्थान पर श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र भक्ति संगीत और जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी गौरीशंकर चौधरी ने समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से श्रीमद् संगीत भागवत कथा श्रवण हेतु कथा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया।





