देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल एवं सहायक संचालक संजय भारद्वाज का स्थानांतरण होने से उन्हें देवास के एक निजी गार्डन में महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों के द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी थे। विशेष अतिथि के रूप में संजय भारद्वाज सहायक संचालक लवनीत कौरी थे। अतिथियों का स्वागत परियोजना अधिकारी शहरी एम एल अहिरवार परियोजना व संदीप रूहल ने किया। स्वागत भाषण परियोजना अधिकारी जयदेश जौसफ ने दिया।
इस अवसर पर देवास जिले के सभी परियोजना से परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी, समस्त सुपरवाइजर द्वारा दोनों अधिकारी श्रीमती बघेल एवं श्री भारद्वाज का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों की ओर से श्रीमती बघेल और श्री भारद्वाज को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। आभार प्रणय महेश्वरी ने माना।






