• Sun. Jul 20th, 2025

    आईटीआई टोंकखुर्द में रोजगार मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार

    ByNews Desk

    Jun 6, 2025
    Job fair
    Share

    टोंकखुर्द (विजेंद्र सिंह ठाकुर)। आईटीआई परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। इसमें कई कम्पनियों ने भाग लिया।

    रोजगार मेले में लिया सन फार्मा, किर्लोस्कर ब्रदर्स, वीई कर्मशियल, बेबल इंदौर, एलआईसी, चामुण्डा कॉन्ट्रेक्टर, यस्सवी ग्रुप आदि ने भाग लिया। जिनका चयन किया गया, उनका वेतनमान योग्यता के आधार पर 10000 से 25000 तक रहेगा। कुल 372 ने भाग लिया, जिसमें से कुल 208 का चयन हुआ।

    जिला कौशल उन्नय प्रबंधक रीना भगोरे, ब्लाक प्रबंधक किरण कुशवाह, कविता गौड, तपन वर्मा, निलेश मालवीय मौजूद थे।

    Amaltas hospital dewas