• Tue. Jul 22nd, 2025

    Tourist Family: एक साधारण परिवार की असाधारण कहानी, जो दिल छू जाती है!

    ByNews Desk

    Jun 6, 2025
    Tourist family
    Share

     

    आज की बात में तमिल फिल्म Tourist Family के बारे में

    विगत दिवस जिओ हॉटस्टार पर एक तमिल फिल्म Tourist Family देखी। मैं ओटीटी पर प्रायः फिल्म या सीरीज देखा करता हूँ। एक लंबे अर्से बाद हिंदी डब की हुई एक बेहतरीन फिल्म Tourist Family देखी।

    श्रीलंका से अवैध तरीके से भारत में आए एक परिवार की कहानी है जिसमें पति-पत्नी के अलावा उनके दो बच्चे भी हैं। किस तरह वे अनजान देश में सबके साथ घुलमिल जाते हैं, इसी पर यह फिल्म है। फिल्म देखते हुए मुझे पुराने दिन याद आ गए जब बॉलीवुड में कम लागत में शानदार फिल्में बना करती थीं। उनमें शानदार कहानी और कलाकारों का बेमिसाल अभिनय होता था। विशेष रूप से अमोल पालेकर ऐसी अनेक बेहतरीन फिल्मों में नायक की भूमिका निभाते थे। कम बजट की फिल्मों के तब अमोल पालेकर सुपर स्टार माने जाते थे।

    यह फिल्म भी बिल्कुल वैसी ही है। निर्देशक Abhishan Jeevvinth का शानदार निर्देशन है। फिल्म के कलाकारों एम ससीकुमार, सिमरन, योगीबाबू आदि सभी का अभिनय भी स्वभाविक एवं बेहतरीन था।

    आजकल बॉलीवुड में अच्छी कहानियों वाली ऐसी फिल्में बनती ही नहीं हैं। दक्षिण में अब भी इस तरह की फिल्में लगातार बन रही हैं। मुझे इसीलिए तमिल मलयालम या कन्नड़ फिल्में (हिन्दी डब की हुई) ओटीटी पर देखना अच्छा लगता है।
    6 जून 2025

    जय हिंद

    अशोक बरोनिया