• Tue. Jul 22nd, 2025

    घर में घुसकर मारपीट करने वालों को किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    Jun 3, 2025
    Ia police station
    Share

    • उधारी के रुपए मांगने व दुकान से समान नहीं देने की बात पर की थी मारपीट

    देवास। अप्रैल माह में उधारी को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने अपने साथियों के साथ फरियादी के घर में घुसकर डंडे से हमला कर मारपीट की थी। इस गंभीर घटना के बाद थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। लंबे प्रयासों के बाद अब पुलिस ने मुख्य आरोपी महेश सिसौदिया और उसके साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

    पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को रात 8.30 बजे फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी महेश सिसोदिया से पुरानी उधारी बची हुई थी। जब महेश से अपने रुपए मांगे तो महेश व उसके साथियों ने गालियां दी एवं मना करने पर रात करीब 9 बजे अपचारी बालक हाथ में डंडा लेकर मेरे घर में घुस आए व मारपीट की, जिससे मुझे चोट आई।

    थाना औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस इन्हें लगातार तलाश कर रही थी।

    2 जून को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपियों को जिला देवास में देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महेश पिता घीसालाल सिसौदिया उम्र 49 साल निवासी पटेल नगर बावड़िया देवास व उसके साथी अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

    सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया, प्रआर विनोद की सराहनीय भूमिका रही।