कुंड में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में स्थित बाबा भंवरनाथ मंदिर प्रांगण में प्राचीन कुंड का निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण किया जा रहा है, तो वही इस कुंड में आएदिन पशु-पक्षी गिरते रहते हैं। इस कुंड में पूर्व में भी एक गाए व एक केड़ा भी गिर चुके हैं, जिन्हें नगर परिषद द्वारा निकला गया था।
शनिवार को सुबह मां शक्ति मंदिर के पुजारी शैलेंद्र ठाकुर इस कुंड के पास से निकल रहे थे तभी कुंड में मोर के शोर मचाने की आवाज आई। शैलेंद्र ठाकुर ने जाकर देखा तो एक मोर कुंड में गिरा हुआ था। इस कुंड में पानी भी मौजूद है, जिससे वह पूरा भीग चुका था। शैलेंद्र ने पत्रकारों को सूचना दी।
पत्रकार मौके पर पहुंचे और पत्रकारों की सूचना पर फॉरेस्ट अधिकारी ने कहा मैं किसी को पहुंचाता हूं। आप लोग भी इसे एक खटिया में रस्सी से बांधकर निकाल सकते हैं। वही सीएमओ सविता सोनी ने नगर परिषद दरोगा जमील खान सहित नगर परिषद के कर्मचारियों की टीम भंवरनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचाई। इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद उपाध्यक्ष जयसिंह राणा भी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर को इस कुंड से निकालने में मदद करते नजर आए।

वही जब यह मोर रस्सी से बंधे टोपले में नहीं आया तो इस कुंड में रूपसिंह परमार सीढ़ी लगाकर अंदर उतरे और मोर को कुंड से ऊपर निकालकर लाए। इसे धूप में बिठाया गया, वही जब तक फॉरेस्ट विभाग से चौकीदार बिहारीलाल बंजारा, भादर सिंह, हुकम सिंह जोनोली भी पहुंच गए। मोर को स्वस्थ देखकर उसे यही पर जंगल में छोड़ दिया गया।



