देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, भण्डारण तथा ओव्हरलोड पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में सतवास के फतहगढ़ घाट में राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई कर अवैध रेत परिवहन पर 10 ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी ट्रैक्टरों को थाना सतवास में खड़ा कराया गया तथा माइनिंग एवं मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई।
जिले में अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, भण्डारण तथा ओव्हरलोड पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।