• Tue. Jul 15th, 2025 6:02:48 AM

    गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 900 ग्राम से अधिक गांजा जब्त

    ByNews Desk

    May 25, 2025
    Dewas crime news
    Share

    – अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” के तहत प्रभावी कार्रवाई

    देवास। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ और वाहन जब्त कर तस्करों की कमर तोड़ने की दिशा में एक और प्रभावी कदम उठाया है।

    इसी तारतम्य में 23 मई को मुखबिर से अवैध गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर ट्रिचिंग ग्राउंड कांटाफोड़ के सामने पुंजापुरा तरफ से आ रही मोटरसाइकल क्रमांक MP41MT4205 को रोक कर चेक किया।

    लाल रंग की साड़ी की पोटली में गांजा भरा हुआ मिला, जिसका वजन 920 ग्राम है। इसकी कीमत 9 हजार रुपए है। मोटरसाइकल कीमत 50 हजार रुपए है। पुलिस ने नौशाद शाह उम्र 26 के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

    सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा, उनि कैलाश नारायण परमार, विनय सिंह बघेल, सउनि सूबेदार यादव, प्रआर अशोक शर्मा, रामवीर सोलंकी, श्रवण दायमा, आर संजय राजावत, राकेश रावत की सराहनीय भूमिका रही।