• Thu. Jul 17th, 2025

    तीन देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर व 3 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

    ByNews Desk

    May 25, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    – अवैध हथियार तस्कर के विरुद्ध देवास कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

    देवास। अवैध हथियारों की तस्करी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। कोतवाली थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से तीन देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

    पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद के द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथियार के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जयवीरसिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक देवास शहर दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में 25 मई को एक आरोपी को 4 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बालगढ़ रोड स्थित नर्सरी के पास से अवैध हथियारों की डिलिवरी देने आए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग में 3 देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर व 3 जिंदा कारतूस मिले, जिसके संबंध में लाइसेंस चाहने पर कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। अवैध हथियार रखने पर शिवम उर्फ शिवा शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

    आरोपी के विरूद्ध थाना थाना कोतवाली में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जब्तशुदा हथियारों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

    सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में श्यामचंद्र शर्मा थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उप निरीक्षक जीवन भिडोरे, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक वैभव मंडलोई, आरक्षक सुजीत चौधरी, आरक्षक अभिषेक पंवार व आरक्षक मनीष राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।