• Wed. Jul 23rd, 2025

    कलवार घाट में भीषण सड़क हादसा: बाइक में भिड़ंत के बाद ट्रक की चपेट में आकर तीन की मौत, तीन घायल

    ByNews Desk

    May 22, 2025
    Kannod news
    Share

     

     

    कन्नौद (आशिक माचिया)। मध्यप्रदेश के कन्नौद क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित कलवार घाट पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा न केवल तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही का नतीजा है, बल्कि हाईवे की बढ़ती दुर्घटनाओं पर सवाल भी खड़े करता है।

    गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कलवार घाट के नीचे दो मोटरसाइकिलों में आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार लोग सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान हाइवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से अजय पिता हिम्मत 19 साल निवासी बागनखेड़ा तथा मंगीबाई पति भंवरसिंह 55 वर्ष निवासी देवली थाना कन्नौद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उमाबाई पति गोपाल 40 वर्ष निवासी धनतलाव गंभीर घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शनि पिता भूरा मर्सकोले 22 वर्ष निवासी बहिरावद की शासकीय अस्पताल कन्नौद में उपचार के दौरान मौत हो गई एवं मनीष पिता गोपाल 25 वर्ष तथा छोटू पिता रशीद 22 वर्ष निवासी बहिरावद घायल हो गए, जिनका कन्नौद के शासकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

    घटना के समय दोनों मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे। घटना के समय बहिरावद निवासी मनीष, छोटू एवं मृतक शनि एक बाइक पर सवार होकर ग्राम बावड़ीखेड़ा से शादी समारोह से वापस अपने घर बहिरावट की ओर आ रहे थे तथा दूसरी बाइक पर अजय नानी मांगीबाई तथा उमा बाई को लेकर देवली की ओर जा रहा था। इसी दौरान कलवार घाट में दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत होकर वह दुर्घटना के शिकार हो गए।

    घटना की जानकारी मिलते ही विधायक पं. आशीष शर्मा अपने साथियों सहित तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों के हाल जाने एवं उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एक गंभीर घायल उमाबाई को इंदौर रेफर कराया। इससे पहले दुर्घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस 108 वाहन एवं टीआई तहजीब काजी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। सभी लोगों को वाहन 108 के माध्यम से शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया।

    मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।