• Thu. Jul 24th, 2025

    7 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

    ByNews Desk

    May 17, 2025
    dewas police
    Share

    ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

    देवास। जिले में लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन हवालात” के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सात वर्षों से फरार चल रहे दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में जारी इस अभियान के अंतर्गत फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं।

    थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मारपीट के मामले में 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी बंटी चौहान निवासी प्रहलाद नगर बावड़िया व कैलाश गब्बुजी निवासी दशहरा मैदान क्षिप्रा को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

    जिला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 1 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिले में ऑपरेशन हवालात की शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

    इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी प्रकरण में आरोपी लगातार 7 वर्षों से पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक(शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालत के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी।

    16 मई को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली, कि फरार स्थाई वारंटी को जिला देवास में देखा गया है, जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया। उक्‍त टीम ने सफलतापूर्वक आरोपियों को गिरफ्तार कर न्‍यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।

    उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 407 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 95,500 रुपए का इनाम उद्घोषित था।