• Fri. Jul 18th, 2025

    प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी की उपस्थिति में हुई जिला शहर कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक

    ByNews Desk

    May 17, 2025
    Congress meeting
    Share

     

    जिला कांग्रेस कार्यालय निर्माण पर हुआ प्रस्ताव पारित

    देवास। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर हर माह होने वाली शहर जिला कांग्रेस एवं ग्रामीण कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त की उपस्थिति में हुई। इसमें जिले के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

    बैठक में जिला कांग्रेस कार्यालय बनाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि प्रदेश कांग्रेस इस संदर्भ में बॉयलाज निर्धारित कर समिति गठन कर दे, जिससे कांग्रेस भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाए।

    इसी के साथ सभी विधानसभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएं। जिला स्तरीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्लॉक स्तर पर भी पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इसके निर्देश श्री दत्त के द्वारा दिए गए।

    इस अवसर पर श्री दत्त ने प्रदेश के मंत्रियों द्वारा की जा रही टिप्पणी को लेकर कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी सरकार के मंत्री वक्तव्य दे रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि दोनों मंत्री विजय शाह एवं जगदीश देवड़ा को तत्काल मंत्री मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए।

    इसी के साथ पहलगाव में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों एवं शहीद हुए सैनिकों व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पुत्र के निधन पर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

    बैठक के पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बैठक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी एवं सभी सदस्यों एवं ब्लॉक अध्यक्षों से अनुरोध किया कि जो निर्देश आज दिए गए हैं उन्हें समय सीमा में पूरा किया जाए।

    बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, ओम पटेल, राजवीरसिंह बघेल, गोपाल भौंसले, शौकत हुसैन ,बंटू गुर्जर, सुधीर शर्मा, ज्ञानसिंह दरबार, रीना गलोदिया, पंकज वर्मा, राहुल पवार, राधाकिशन सोलंकी सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे।