• Tue. Jul 22nd, 2025

    ग्वालियर में न्यायिक पदस्थापना: जितेंद्रसिंह परमार बने विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट

    ByNews Desk

    May 17, 2025
    Jitendra Singh parmar
    Share

     

    देवास। ग्वालियर में पदस्थ चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश (वरिष्ठ खंड) जितेंद्रसिंह परमार को विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट, ग्वालियर के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के निर्देशानुसार की गई है।

    श्री परमार को यह महत्वपूर्ण दायित्व न्यायिक कार्यों में उनके अनुभव और दक्षता को देखते हुए सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति से रेलवे से संबंधित न्यायिक प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण की उम्मीद जताई जा रही है।

    गौरतलब है कि विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट का पद न्यायिक व्यवस्था में एक अहम भूमिका निभाता है, जो रेलवे अधिनियमों के अंतर्गत मामलों की सुनवाई करता है।