• Thu. Jun 19th, 2025

    पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में कंटेनर एवं कंटेनर में भरे परचून का माल चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार

    ByNews Desk

    May 12, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    देवास। पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर 31 लाख रुपये की चोरी का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। इंदौर से परचून का माल लेकर जा रहे कंटेनर की चोरी की घटना में भौंरासा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर माल समेत पूरा कंटेनर बरामद किया। इस कार्य में पुलिस टीम, सायबर सेल की अहम भूमिका रही।

    पुलिस के अनुसार फरियादी जुगराज रघुवंशी ने बताया, कि मैं 10 मई को इंदौर से अपने कन्टेनर क्रमांक MP-09, GH-4854 में परचून का माल भरकर जा रहा था, तभी रास्ते में खाना खाने के लिए जीएसके ढाबा टोल टैक्स के पास भौंरासा पर रुका एवं कन्टेनर को ढाबा की पार्किंग में लगाकर खाना खाने चला गया। आधा घण्टे बाद खाना खाकर लौटा तो देखा कि मेरा कन्टेनर कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। कन्टेनर की कीमत करीब 10 लाख रुपये है एवं उसमें भरे माल की कीमत करीबन 21 लाख रुपये कुल कीमत 31 लाख रुपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना भौंरासा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीती कटारे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

    विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किए गए। “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कंटेनर चोरी करने वाली आरोपी को पारदीखेड़ा थाना भौंरासा के जंगल से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी विक्रमसिंह पिता मदनलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम कोठड़ी थाना आष्टा द्वारा कंटेनर चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया परचून का माल एवं कंटेनर कुल कीमत 31 लाख रुपए का जब्त कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

    सराहनीय कार्य-
    उक्‍त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीमती कटारे, सउनि नितिन चौहान, सुरेशचन्द्र शिवहरे, प्रआर बृजेन्द्र मालवीय, वीरेन्द्र राजपूत, भगवती प्रसाद, अभिषेक पाण्डे, अशोक चौहान, जितेन्द्र तोमर, आर उमेश भदौरिया, जोजन सिंह, दीपक सोलंकी, पंकज खत्री, भूपेन्द्र, बलवान, सै. मुकेश पटेल एवं डायल 100 पायलेट राहुल शर्मा एवं थाना सोनकच्छ से उनि मान सिंह, आर गौरीशंकर, देवेन्द्र, चालक आर लखन एवं डायल 100 पायलेट सचिन गोयल तथा सायबर सेल से प्रआर शिवप्रताप सेंगर एवं सचिन की सराहनीय भूमिका रही।