हाटपीपल्या। भीलवाड़ा राजस्थान के भजन गायक प्रेम शंकर जाट कन्नौद जाते वक्त हाटपीपल्या आए। शहीद भगत सिंह चौराहे पर सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भजन गायक श्री जाट ने माल्यार्पण किया।
उसके पश्चात प्रेम शंकर जाट का साफ बाधंकर स्वागत समाज द्वारा किया गया। पार्षद प्रतिनिधि एवं कालेज में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष भुजराम जाट, पत्रकार नरेन्द्र जाट ठाकुर, कपिल जाट, सुनिल जाट पत्रकार, विनोद जाट, राष्ट्रीय महासभा भारत प्रदेश अध्यक्ष सुनील टिंगला, गब्बर जाट, हजारी जाट, संजू बाबा, बेंदा तेजराम डूडी, अशोक जाट ने स्वागत किया।
