नगर निगम

बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की शुरूआत

Share

 

  • सुबह से शाम तक हटाए 55 चिन्हित अतिक्रमण
  • भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दिनभर चली कार्रवाई, कल फिर होगी मुहिम तेज
  • हमारा उद्देश्य अतिक्रमण हटाना नहीं बल्कि बाजार क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना है- महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल

देवास। एमजी रोड के चौड़ीकरण के लिए बाधक आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने शुक्रवार सुबह कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई के दौरान विरोध की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। सुबह से लेकर शाम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही। शाम तक 55 अतिक्रमण हटाए गए।

मुख्यमंत्री अधोसंचरना के अंतर्गत शहर के एमजी रोड के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से होना है। रोड को 15 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने का कार्य शालीनी रोड जनता बैंक से शुरू हुआ और सुभाष चौक तक चलता रहा। इनमें 8 अतिक्रमण ऐसे हैं, जिन्हें कोर्ट से स्टे प्राप्त है। कोर्ट से जिन्हें स्टे मिला है, उन पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने विराेध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। हालांकि सख्ती से उनका अतिक्रमण भी हटाया गया। शुक्रवार को कुल 63 अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई शुरू हुई थी। इनमें 8 को स्टे प्राप्त होने से उन्हें नहीं हटाया गया। शेष 55 अतिक्रमण हटाए गए।

नगर निगम प्रशासन की इस कार्रवाई में 3 जेसीबी, एक पोकलेन, 2 डंपर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों का इस्तेमाल हुआ। बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम की कार्रवाई शुरू होने पर कई दुकानदार स्वयं भी अब अतिक्रमण हटा रहे हैं। नगर निगम की कार्रवाई शनिवार को फिर चलेगी।

6.5 करोड़ की लागत से बदलेगा एमजी रोड का स्वरूप-

इधर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने इस पूरी कार्रवाई को लेकर कहा कि हमारा उद्देश्य अतिक्रमण हटाना नहीं बल्कि क्षेत्र का सौंदर्यीकरण व बाजार को व्यवस्थित करना है। सड़क चौड़ी होगी तो व्यापार भी प्रगति करेगा। एमजी रोड चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण महापौर गीता अग्रवाल के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रहा है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने इसे अमल में लाने की बात कही थी। उसी काम को आगे बढ़ाने की हमने शुरुआत की है। हमारी विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने हमें मुख्यमंत्री अधोसंरचना से एमजी रोड चौड़ीकरण के लिए राशि दिलवाई। इसके बाद हमने तकनीकी काम शुरू किए, लाइनिंग करवाई और व्यापारी भाइयों को नोटिस दिलवाए। 35 व्यापारियों ने नोटिस पर आपत्ति दी थी।

नगर निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठकर आपत्तियों का निराकरण किया। इसके बाद फिर से हमने नोटिस दिए। इस दौरान 10-12 व्यापारियों ने आपत्ति लगाई थी। उन आपत्तियों का भी हमने निराकरण किया। हमने 15 दिन का नोटिस भी दिया था। इस दौरान दीपावली का त्योहार होने से कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद व्यापारियों को अनाउंस व व्यक्तिगत तौर पर जाकर बताया कि पांच दिनों में अपने बाधक अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो नगर निगम इन्हें हटाएगी।

मुझे खुशी है कि जिन प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को कार्रवाई हुई है, उनमें से अधिकतर दुकानदारों ने सहमति दी कि देवास के हित में हम साथ में है। कल से ही कई लोगों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जनता बैंक के समीप से शुरू हुई है और यह सयाजी द्वार तक निरंतर चलेगी। एमजी रोड पर अतिक्रमण हटाने के बाद तारों का जाल नहीं दिखेगा। यहां अंडरग्राउंड लाइन डालेंगे। दोनों ओर नाले बनेंगे।

Back to top button