• Sun. May 11th, 2025 1:13:08 AM

थाना टोंकखुर्द पुलिस ने चलते कंटेनर से कटिंग करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

ByNews Desk

Apr 23, 2025
Dewas crime news
Share

2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवास। जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चलते कंटेनरों से माल की कटिंग कर चोरी को अंजाम देता था। हाईवे पर दौड़ते ट्रकों को निशाना बनाने वाले इन चोरों की करतूतों से क्षेत्र में दहशत का माहौल था, लेकिन टोंकखुर्द पुलिस की सतर्कता और विशेष टीम की सक्रियता के दो आरोपियों को धर दबोचा गया है, जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार 1 अप्रैल को थाना टोंकखुर्द में चलते कंटेनर से कटिंग करने की सूचना प्राप्त हुई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना टोंकखुर्द में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी एवं चौकी टोंककला प्रभारी हिमांशु पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश आसपास के क्षेत्रों में की व आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपी-
– नीरज झाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास।
– महेश झाला उम्र 34 साल निवासी ग्राम टोंककला जिला देवास।

जब्त माल-
1 मोटरसाइकिल सहित अन्य कटिंग का सामान कुल माल 1,00,000 रुपए का जब्त।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी, चौकी टोंककला प्रभारी हिमांशु पाण्डेय, प्रआर कमलसिंह कुशवाह, आर राजकुमार, शंकर, अरविंद, लखन गेहलोत, धर्मेंद्र प्रजापत, रितेश, आर. चालक रविन्द्र सिंह, सैनिक धर्मेन्द्र चौहान, भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।