देवास। शहर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग ने फिर कसी नकेल। राधागंज स्थित एक मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और यह साफ संकेत है कि विभाग अब किसी भी स्तर पर समझौता करने को तैयार नहीं है।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी दल ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर राधागंज स्थित रिहायशी मकान से 110 केन बीयर, 12 बोतल विदेशी शराब व्हिस्की जब्त की। शराब की कुल मात्रा 64 बल्क लीटर है।
मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 31 हजार 500 रुपए है।
आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, आबकारी आरक्षक दीपक टटवाडे, निहाल खत्री, नितिन खत्री, नगर सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।