• Sat. Apr 19th, 2025

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

ByNews Desk

Apr 15, 2025
Bagli news
Share

 

Bagli news

भौमियाजी हनुमान मंदिर परिसर बना सामाजिक सौहार्द का साक्षी

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। पाटीदार समाज के युवाओं द्वारा सामाजिक एकता एवं आर्थिक बोझ से राहत दिलाने की दिशा में एक अनूठी पहल के अंतर्गत सोमवार रात भौमियाजी हनुमान मंदिर परिसर में भव्य निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 22 जोड़ों का पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ।

यह आयोजन श्री बालाजी नवयुवक उत्सव समिति के तत्वावधान में संपन्न हुआ। समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों की उपस्थिति में वर-वधुओं का पुष्पवर्षा व बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया।

Hanuman ji

समारोह की शुरुआत भोमियाजी हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। शाजापुर विधायक अरुण भिमावद, बागली विधायक मुरली भंवरा, शांतिलाल गामी, नारायण पाटीदार, संतोष गोठी, परसराम पाटीदार प्रमुख अतिथि रहे। विधायक अरुण भिमावद ने समाजहित में हो रहे इस आयोजन को एक प्रेरणादायक पहल बताया और कहा कि यह समाज को संगठित करने तथा फिजूलखर्च पर रोक लगाने की दिशा में अत्यंत सार्थक कदम है।

सभी 22 जोड़ों का विवाह पं. हिमांशु शर्मा, विद्याधर बैरागी एवं गोपाल शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया। विवाह के उपरांत समाज के वरिष्ठजनों द्वारा नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

समिति एवं समाजजनों की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी की सामग्री, उपहार एवं सम्मानपत्र भेंट किए गए। समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को मंच से सम्मानित कर उनकी सेवा भावना की सराहना की गई।

Samuhik vivah

विशिष्ट अतिथि-
देविसिंह पाटीदार, ओम पटेल, रामचन्द्र पाटीदार, रूपचन्द्र सूर्या पाटीदार, पूखराज पाटीदार, नारायण पाटीदार (नयापुरा), गंगाराम पाटीदार, मोतीलाल पटेल, बद्रीलाल पाटीदार (महुखेड़ा), सोनु पाटीदार, भरत पाटीदार आदि।

आयोजन समिति के सदस्य-
जितेन्द्र पाटीदार, विनोद पाटीदार, मनोज पाटीदार, नारायण पाटीदार, महेन्द्र पाटीदार, सतीश पाटीदार, सुनील पाटीदार, पवन पाटीदार, इकलेश पाटीदार, धनश्याम पाटीदार, प्रकाश सेठी सहित कई युवा सेवाभावी कार्यकर्ता दिन-रात इस आयोजन में लगे रहे।

कार्यक्रम संचालन का दायित्व सुनील पाटीदार ने निभाया एवं राष्ट्रीय हिंदू संगठन के केदार पाटीदार ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।

मुख्य आकर्षण-
बावजूद इसके यह सामूहिक विवाह समारोह था, आयोजन समिति ने हर एक वर-वधू एवं आगंतुक समाजजन का मुख्य द्वार पर खड़े रहकर बैंड-बाजों और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया, जो इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाता है।