क्षिप्रा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ विद्यालय में मनाई गई।
विद्यालय में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि अभय कुमार जैन इंदौर, विशेष अतिथि संदेश वेलकर, नवनीत वर्मा आदि अतिथियों का स्वागत संस्था के वरिष्ठ शिक्षक हाजी हबीब शेख, नीलिमा शाह, साबिर शेख, अर्जुनसिंह बैस, जितेंद्र मालवीय, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति आदि ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय कुमार जैन की ओर से विद्यालय को स्मार्ट क्लास के लिए एक स्मार्ट टीवी भेंट की गई।
बाबा साहब के जीवन पर संक्षिप्त परिचय संस्था के प्राचार्य श्री सूर्यवंशी ने देते हुए कहा कि बाबा साहब का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणादायी रहा। संविधान बनाते समय सुनिश्चित किया कि हर नागरिक को समान अधिकार मिले। हमेशा कानून के दायरे में रहकर बदलाव लाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जैन ने बताया कि बाबा साहब ने शिक्षा ही शक्ति, को महत्व दिया। युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यह बाबा साहब का प्रसिद्ध मंत्र हैं। वे मानते थे कि शिक्षा वह जरिया है जिससे व्यक्ति जीवन की दिशा बदल सकता है।
वरिष्ठ शिक्षक हाजी हबीब शेख, नीलिमा शाह, अर्जुनसिंह बैस, शिक्षिका लक्ष्मी गडरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कमल जोशी, राजेश यादव, रितेश कौशल, दीपक परिहार, सादिक अली, ज्योति वर्मा, प्रतिभा मंडलोई, विशेष कुमार, विशाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रितेश कौशल ने किया। आभार विद्यालय की शिक्षिका योगेश्वरी निंबोरिया ने माना।