– कांग्रेस के सज्जनसिंह वर्मा व पिंटू जोशी ने टेकरी पहुंचकर पुजारियों के पैर पखारकर मांगी माफी
– भाजपा पर निशाना साधा, कहा ये हिन्दू औरंगजेब है, ये देवी-देवताओं के शयन में खलल डालते हैं
– पुजारी परिवार ने कहा हम पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट, इंदाैर विधायक गोलू शुक्ला माफी मांगने आएंगे देवास
देवास। प्रसिद्ध माता टेकरी पर शुक्रवार 11 अप्रैल रात में 12.30 बजे बाद इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पर पहुंचे थे। इन पर आरोप है कि रात करीब 12.30 बजे इन्होंने माता मंदिर के पट खोलने का दबाव बनाया था। उस समय माता मंदिर के पुजारी महेश नाथ के पुत्र मंदिर परिसर में थे। रुद्राक्ष के साथ आए जीतू रघुवंशी ने पुजारी के पुत्र पर पट खोलने का दबाव बनाया और चाटे भी मारे थे।
पुलिस ने दूसरे दिन जीतू रघुवंशी पर मामला दर्ज किया था। बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य साथियों पर भी मामला दर्ज किया है। अब यह घटनाक्रम राजनीतिक रूप ले चुका है। इधर पुजारी परिवार मामले को और नहीं बढ़ाना चाहता है। सोमवार को इंदौर विधायक का भी उनके पास फोन आया था।
सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी ने माता टेकरी पहुंचकर मंदिर के पुजारियों के पैर पखारकर उनसे माफी मांगी है। इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि औरंगजेब ने तो मंदिर तोड़े थे लेकिन ये जो हिंदू औरंगजेब बन गए हैं, जो मंदिर के अंदर घुसकर देवी-देवताओं के शयन में खलल डालते हैं। मां इनको दंड जरूर देंगी।
उक्त मामले में प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी ने कहा कि, हिंदू धर्म में शयन के दौरान दर्शन करने पुजारी भी नहीं जा सकता। ऐसी माता का अपमान कर, पुजारी को पीटकर अपमानित कर, माता मंदिर के पट खुलवाने चाहे।
गौरतलब है कि देवास पुलिस ने उक्त मामले में जीतू रघुवंशी पर केस दर्ज करने के बाद जिन गाड़ी मालिकों पर हूटर लगाने व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर केस दर्ज किया था, उनकी गाड़ी भी उज्जैन से जब्त कर ली गई है।
वहीं इंदौर के मठ ने एक पत्र जारी कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है और कहा कि, रुद्राक्ष शुक्ला या गोलू शुक्ला माफी नहीं मांगते हैं तो बड़ा आंदोलन उनके विरुद्ध किया जाएगा।
हम कार्रवाई से संतुष्ट है-
इस पूरे घटनाक्रम पर नाथ समाज पुजारी परिवार अध्यक्ष अशोक नाथ पुजारी ने कहा कि जब ये लोग आए थे, उस समय पट बंद हो गए थे। बच्चे ने इन्हें साइड से दर्शन कराए। इसके बाद रुद्राक्ष शुक्ला ने भेरू महाराज के दर्शन किए और अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। उसके बाद जीतू ने बच्चे से चाबी मांगी और पट खोलने के लिए कहा। बच्चे ने पट खोलने से मना किया तो कान खीचे व अभद्र बर्ताव किया। उन्होंने कहा कि हमारी सुनवाई पुलिस ने उसी दिन कर दी थी। जो हम कार्रवाई चाहते थे, वह हो गई। अगर कार्रवाई नहीं होती तो हम अब तक धरने पर बैठ जाते।
हम पर कोई दबाव नहीं है-
पुजारी के पुत्र उपदेश नाथ का कहना है कि मैं जीतू रघुवंशी काे जानता हूं। उन्होंने ही मुझसे चाबी मांगी थी। जिसने बदत्तमीजी की थी, उस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। मुझ पर कोई दबाव नहीं है और ना ही किसी का फोन आया। हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है।
विधायक ने कहा है माफी मांगेंगे-
इस संबंध में महेश नाथ पुजारी का कहना है, कि सोमवार दोपहर को इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला ने फोन किया था। उन्होंने माफी मांगने की बात कही है। वे देवास आकर माफी मांगेंगे। हम अब और मामले को बढ़ाना नहीं चाहते हैं।