– 12 अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, सीमित सीटों के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
शहर के सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा शासकीय स्कूल में दाखिले के लिए अभिभावकों में उत्साह चरम पर, कक्षा 1ली, 6टी और 9वीं में सीमित सीटों के लिए 20 अप्रैल तक भर सकेंगे आवेदन फॉर्म
देवास। शहर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके सीएम राइज स्कूल देवास में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 12 अप्रैल से आरंभ होने जा रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी अभिभावकों में स्कूल को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आधुनिक सुविधाएं, अनुशासित वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के चलते यह शासकीय स्कूल निजी संस्थानों को भी कड़ी टक्कर देता है।
प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने जानकारी दी कि कक्षा पहली, कक्षा 6टी (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) और कक्षा 9वीं (हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विद्यालय समय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्राथमिक कक्षाओं में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कक्षा पहली के लिए आवेदन करते समय बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
प्रवेश के लिए आयु सीमा इस प्रकार होगी:
कक्षा पहली में प्रवेश हेतु बच्चे की आयु 30 सितंबर 2025 को 6 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।
यानी, केवल 30 सितंबर 2019 या उससे पहले जन्मे बच्चों को ही प्रवेश मिल सकेगा।
कक्षा 6टी के लिए, 30 सितंबर 2014 से पहले जन्मे विद्यार्थी पात्र होंगे।
प्रवेश में प्राथमिकता:
शासकीय विद्यालयों में पहले से अध्ययनरत विद्यार्थियों को।
विद्यालय से 3 किलोमीटर के दायरे में निवासरत बच्चों को।
रिक्त सीटों की जानकारी:
कक्षा 1ली (हिंदी माध्यम): 25 सीटें
कक्षा 6टी (हिंदी माध्यम): 25 सीटें
कक्षा 6टी (अंग्रेजी माध्यम): 40 सीटें
कक्षा 9वीं (हिंदी माध्यम): 10 सीटें
कक्षा 9वीं (अंग्रेजी माध्यम): 40 सीटें
हर साल की तरह इस बार भी सीएम राइज स्कूल में दाखिले को लेकर अभिभावकों में भारी उत्सुकता है। सीमित सीटें और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते आवेदन की प्रक्रिया में जल्दी करना और सभी दस्तावेज पूरे रखना बेहद जरूरी होगा।