• Sun. May 25th, 2025

    अपहरण एवं हत्या संबंधी सनसनीखेज मामले में फरार आरोपी 17 साल बाद आया देवास पुलिस के शिकंजे में

    ByNews Desk

    Apr 10, 2025
    Dewas crime news
    Share

     

    – तीन आरोपियों में अन्य दो, वर्ष 2010 में आजीवन कारावास से हो चुके हैं दंडित

    देवास। जिले में 17 वर्षों से फरार चल रहे एक सनसनीखेज अपहरण और हत्या के मामले के मुख्य आरोपी को आखिरकार देवास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्षों तक पहचान छुपाकर देश के कई राज्यों में भागते रहे इस आरोपी को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन हवालात’ के तहत विशेष टीम गठित की गई थी।

    एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेसवार्ता में इस संबंध में जानकारी दी। वर्ष 2008 में मानसिंह राजपूत निवासी पिपलियाखुर्द भौंरासा, ज्ञानसिंह राजपूत निवासी ग्राम बोलासा भौंरासा व अमरीश राजोरिया निवासी ग्राम रासनोल थाना गोहद जिला भिंड ने मिलकर बागली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण करने के पश्चात गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। उसकी डेड बॉडी को जंगल में फेंक कर भाग गए थे।

    जिस पर से थाना बागली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दो आरोपी को वर्ष 2008 में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था, जिन्हें 2010 में विशेष न्यायालय देवास द्वारा आजीवन कारावास एवं जुर्माना की सजा से दंड दिया गया था।

    उक्त प्रकरण का मुख्य मास्टरमाइंड एक आरोपी वर्ष 2008 से फरार था जो पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी अपने निवास स्थान पर न रहकर अज्ञात स्थान पर रहने लगा, जिसकी तलाश पुलिस ने विभिन्न स्थानों दिल्ली, मुंबई, गुजरात, महाराष्ट्र, आगरा, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन आदि स्थान पर तलाश करने के पश्चात लगातार तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया।

    आरोपी लगातार अपने को पुलिस से बचाने के लिए एवं कार्यवाही से बचने के लिए कई मोबाइल एवं अलग-अलग सिम का उपयोग कर एवं एक निश्चित स्थान पर न रहकर अपना निवास स्थान बदलकर रह रहा था। आरोपी अमरीश राजोरिया उम्र 59 साल निवासी ग्राम रासनोल थाना गोहद जिला भिंड को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल प्राप्त हुए हैं। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

    Dewas crime news

    पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 1 नवम्‍बर 2024 से सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है। जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाश एवं साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

    इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी बागली मनीषा दांगी, चौकी प्रभारी चापड़ा उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व में ऑपरेशन हवालात के तहत विशेष टीम गठित की थी। 9 अप्रैल को पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई, जिस पर से पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार किया।

    उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक देवास ने पूरी टीम को 10 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।