नगर निगम

स्वच्छता पर कमिश्नर की पैनी नजर: कचरा गाड़ियों के डिपो का किया औचक निरीक्षण

Share

 

– जीपीएस से गाड़ियों की गति व रूट की पड़ताल, समय पर कचरा उठाने और वार्डों में कचरा प्वाइंट न बनने को लेकर दिए सख्त निर्देश

देवास। शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार की सुबह नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार ने उज्जैन रोड स्थित कचरा संग्रहण गाड़ियों के संधारण व संचालन डिपो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने गाड़ियों की तकनीकी व्यवस्था से लेकर समय पर कचरा उठाने तक हर पहलू पर बारीकी से सवाल-जवाब किए।

आयुक्त ने डिपो पर मौजूद स्वच्छता निरीक्षकों और कर्मचारियों से जीपीएस सिस्टम की कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए पूछा कि गाड़ियां कब रवाना होती हैं, प्रतिदिन कितने किलोमीटर चलती हैं और ड्राइवर स्टॉप लेने पर उसकी कार्यवाही किस प्रकार होती है। उन्होंने गाड़ियों की गति, तय रूट और वार्डवार कचरा संग्रहण के समय को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के बाद आयुक्त दलीप कुमार ने साफ निर्देश दिए, कि शहर में कहीं भी कचरा प्वाइंट न बनें। विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 23, 25 और 26 का सघन निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण योजना में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर गाड़ियां निकलने से लेकर कचरा उठाने तक की पूरी प्रक्रिया पर नियमित निगरानी की जाएगी। आयुक्त के इस औचक दौरे से सफाई अमले में हड़कंप मचा रहा।

Back to top button