क्षेत्रवासियों ने नई सड़क पर मंच बनाकर किया सुंदरकांड का पाठ

Posted by

Share

dewas news

देवास। वार्ड 23 के सी सेक्टर छोटी पुलिया पर नई सीसी रोड निर्माण पर क्षेत्रवासियों द्वारा नई सड़क पर मंच बनाकर सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तगण, मातृशक्ति ने शामिल होकर भजनों का आनंद लिया।

अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व क्षेत्रीय पार्षद आलोक साहू उपस्थित थे। कालोनीवासियों को नई सड़क की सौगात देने पर महापौर प्रतिनिधि एवं पार्षद श्री साहू का सभी ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत, सम्मान किया। दुर्गेश अग्रवाल ने कहा आपने हम पर जो विश्वास जताया उसके फलस्वरूप ही संपूर्ण शहर में विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। शहर को दी जाने वाली नई सौगातों की जानकारी दी।

Solar panels

पार्षद श्री साहू ने स्वागत, सम्मान के लिए सभी आशीर्वाददाताओं, साथियों का आभार मानते हुए कहा, कि आगे भी आप लोग जो भी कार्य बताएंगे उसे प्राथमिकता से पूरा करूंगा। वार्ड में चल रहे चहुमुंखी विकास के बारे में जानकारी दी और कहा कि संपूर्ण वार्ड का संपूर्ण विकास करने का मजबूत इरादे लेकर निकला हूं, क्योंकि मेरा वार्ड मेरा परिवार है। पिछले 15 वर्षों में जो कालानी बाग को शहर में पहचान मिली है, उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए सबसे सुंदर एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए आप सभी के आशीष, स्नेह के साथ काम करूंगा। विधायक श्रीमंत राजमाता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनियुक्त सीनियर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री का भी सभी ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *