देवास। राष्ट्रीय आंदोलन के तहत नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय और प्रादेशिक आव्हान पर पहली नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की बहाली एवं पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ बहाल करने की मांग को लेकर एनएमओपीएस जिलाध्यक्ष हजारीलाल चौहान, राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री सहज सरकार एवं संयुक्त मोर्चा के पुरुषोत्तमसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के पीए को ज्ञापन सौंपा।
सेवा अवधि शून्य करने पर जताई आपत्ति-
एनएमओपीएस जिला संयोजक हुकमसिंह चावड़ा ने बताया कि वर्ष 1998 से लेकर सभी प्राथमिक (PS), माध्यमिक (MS), उच्च माध्यमिक (UMS) शिक्षकों को 1 जुलाई 2018 से शैक्षिक संवर्ग में लाते हुए उनकी 20 वर्षों की सेवा अवधि को शून्य कर दिया गया। इस नीति से प्रभावित कर्मचारियों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से सांसद को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें वरिष्ठता बहाली एवं पुरानी पेंशन लागू करने की प्रमुख मांग की गई।
सौंपा मांग पत्र-
ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों और कर्मचारियों की वरिष्ठता को नियुक्ति दिनांक से मान्यता देने और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग की गई।
इस अवसर पर हुकमसिंह चावड़ा, सहज सरकार, पुरुषोत्तमसिंह सिसोदिया, अश्विन मिश्रा, रामलखन चौहान, भीम सिंह पंवार, संजय सिंह गुर्जर, दिनेश व्यास, दिनेश गोस्वामी, कमल चंद्रवंशी, अनिल परमार, करतार सिंह नरवरिया सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन जारी रहेगा-
इस अवसर पर एनएमओपीएस के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक शिक्षकों और कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस ज्ञापन सौंपने के साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।