देवास। पवित्र रमज़ान माह के दौरान जहां बड़े-बुज़ुर्ग रोज़े रखकर इबादत कर रहे हैं, वहीं कई बच्चे भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी कड़ी में 9 वर्षीय अदीना एहतेशाम कुरैशी ने अपना पहला रोज़ा रखा, जिसे लेकर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई।
पहला रोज़ा रखने की खुशी में अदीना का ज़ोरदार स्वागत किया गया। रोज़ा इफ्तार से पहले दस्तरख़ान को विभिन्न स्वादिष्ट पकवानों से सजाया गया। इफ्तार के चंद मिनट पहले पूरे परिवार ने देश में अमन और चैन की दुआ की, जिसमें नन्ही रोज़ेदार अदीना भी शामिल रही।
अदीना के पिता एहतेशाम कुरैशी ने गर्व के साथ बताया कि उनकी बेटी न सिर्फ अल्लाह की राह में आगे बढ़ रही है, बल्कि शिक्षा में भी अव्वल है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली अदीना अपने क्लास के टॉप तीन छात्रों में शामिल है और भविष्य में IAS अफसर बनने की ख्वाहिश रखती है।
पहले रोज़े की इस यादगार घड़ी ने अदीना और उसके परिवार के लिए रमज़ान को और भी खास बना दिया।