देवास। जिले में अवैध शराब निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में देवास शहर में आबकारी विभाग के दल ने एक व्यक्ति को दो पहिया वाहन पर 50 पाव देशी मदिरा का परिवहन करते हुए गिरफ़्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 73 हजार 500 रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, आरक्षक दीपक टटवाडे, निहाल खत्री, सैनिक केदार चौधरी शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।