• Sun. Mar 16th, 2025 3:31:53 AM

मार्च में अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र

ByNews Desk

Mar 8, 2025
electricity
Share

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने इंदौर जिले के 62 और कंपनी क्षेत्र के सभी 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र मार्च के अगले तीन सप्ताह में अवकाश के दिन भी खुले रखने का निर्णय लिया है। वित्तीय वर्ष के समापन दिवसों में राजस्व लक्ष्य अर्जित करने के साथ ही उपभोक्ता सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

निर्णय के अनुसार 8 और 9 मार्च शनिवार, रविवार को अवकाश के दिन, 15 मार्च शनिवार , 22, 23 मार्च के शनिवार, रविवार अवकाश, 29 मार्च शनिवार, 30 को गुड़ी पड़वा , वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को ईद उल फितर के अवकाश दिवस को भी कंपनी क्षेत्र के बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे।

बिजली बिल का बकायादार उपभोक्ता अलावा मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट के माध्यम से कैशलेस तरीके से घर, दफ्तर में बैठे बिजली बिलों का आसानी भुगतान कर सकते है। कैशलेस भुगतान पर प्रति बिल पर बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट भी प्रदान की जाती है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट दिखाई देती है।

Amaltas hospital